दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एक पारी औऱ 48 रनों से दी मात, यह दिग्गज बना मैन ऑफ द सीरीज !

Updated: Mon, Dec 02 2019 14:30 IST
twitter

2 दिसंबर। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एडिलेड डे- नाइट टेस्ट में एक पारी और 48 रनों से हरा दिया है। पाकिस्तान की टीम फॉलोओन कर दूसरी पारी में केवल 239 रन ही बना सकी। इसके साथ - साथ ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2- 0 से सीरीज हरा दिया है।

पाकिस्तान की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन शान मसूद (68) और अशद शाफिक (57) और मोहम्मद रिजवान ने 45 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में नैथन लियोन ने 5 विकेट, जोश हेजलवुड ने 3 और 1 विकेट मिचेल स्टार्क ने झटके।
गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर के 335 रनों की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 3 विकेट पर 589 रन बनाए थे जिसके बाद पाकिस्तान की दूसरी पारी 302 रनों पर सिमट गई थी।

पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में 97 रन बाबर आजम और 113 रन यासिर शाह ने बनाया था। पाकिस्तान की पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट और पैट कमिंस ने 3 विकेट चटकाए थे। 

संक्षिप्त स्कोर

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी - 3/589, डेविड वॉर्नर नाबाद 335 रन, मार्नस लाबुशाने 162 रन, शाहिन अफरीदी 3/88

पाकिस्तान पहली पारी- 302, यासिर शाह 113, बाबर आजम 97, मिचेल स्टार्क 6, पैट कमिंस 3

पाकिस्तान दूसरी पारी- 239, शान मसूद 68, असद शफीक 57, मोहम्मद रिजवान 45, नैथन लियोन 5 विकेट

मैन ऑफ द सीरीज- डेविड वॉर्नर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें