ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण ये खिलाड़ी तीसरे टेस्ट से बाहर

Updated: Mon, Jan 04 2021 18:45 IST
Australian Cricket Team (Image Source: Google)


ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन पसलियों में चोट के कारण भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को एक बयान में कहा, "तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पसलियों में चोट के कारण बाहर हो गए हैं।"

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, पैटिनसन दूसरे टेस्ट मैच के बाद छुट्टी पर थे और अपने घर गए हुए थे। अपने घर पर वह गिर गए जिसके चलते उन्हें पसलियों में चोट आई है।

मिशेल नासेर और सीन एबॉट टीम के साथ हैं इसलिए पैटिनसन का स्थान नहीं लिया जाएगा और उनकी फिटनेस चौथे टेस्ट मैच से पहले परखी जाएगी।

सीए ने कहा, "टीम में उनकी जगह किसी और को शामिल नहीं किया जाएगा और ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले उनकी फिटनेस की जांच की जाएगी।"

पैटिनसन हालांकि शुरुआती दो टेस्ट मैचों में अंतिम-11 का हिस्सा नहीं थे। उनका तीसरे टेस्ट मैच में खेलना भी लगभग नामुमकिन था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें