T20 World Cup 2024 के लिए ये होगी ऑस्ट्रेलिया की BEST XI! बेहद खतरनाक है ये टीम

Updated: Sun, Jun 02 2024 16:57 IST
Australia Team Strongest Playing XI For T20 World Cup 2024

अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होगा। ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम करने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की निगाहें ये टाइटल जीतने पर भी टिकी है। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर करेंगे ओपनिंग

ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप में लेफ्ट लेंड ओपनर्स के साथ मैदान पर उतरेगी। टीम के दोनों ही ओपनर दाएं हाथ के बल्लेबाज़ होंगे जो कि डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड हैं। वैसे तो ये दोनों ही खिलाड़ी आक्रमक बैटर हैं, लेकिन डेविड वॉर्नर थोड़ा संभलकर अपनी पारी को आगे बढ़ा सकते हैं, वहीं हेड शुरुआती से ही अटैकिंग क्रिकेट खेलकर टीम के लिए तागड़तोड़ पारी खेलने की कोशिश करेंगे।

अगर टीम की ओपनिंग जोड़ी किसी मैच में निराश भी करती है तो चिंता की बात नहीं है क्योंकि टीम के कैप्टन मिचेल मार्श जो कि खुद एक अटैकिंग बैटर हैं ऑस्ट्रेलिया को संभाल सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर जितना खतरनाक है उतना ही खतरनाक उनका मिडिल ऑर्डर भी है। टीम के पास ग्लेन मैक्सवेल हैं जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान को एक पैर पर खड़े होकर हरा दिया था। वहीं मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड जैसे घातक बैटर भी मध्य क्रम में मौजूद हैं। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बैटर मैथ्यू वेड भी विपक्षी गेंदबाज़ों के काल बन सकते हैं। खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया का टेल भी भर-भरकर रन बना सकता है।

पेस तिकड़ी भी मचाएगी धमाल

ऑस्ट्रेलिया का बॉलिंग अटैक हमेशा से ही उनकी ताकत रहा है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया के पेस अटैक की तिकड़ी जिसमें मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड शामिल हैं किसी भी टीम के बैटिंग ऑर्डर को घुटने पर ला सकते हैं। इतना ही नहीं, स्पिनर एडम जाम्पा भी अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाने वाले हैं।

गौरतलब है कि अगर ऑस्ट्रेलिया इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरता है तो उनके पास 7 बैटर और 7 बॉलर का ऑप्शन होगा। जो कि उन्हें संतुलन देता है और  टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार टीमों में से एक बनाता है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन- 

डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।

Also Read: Live Score

ट्रैवलिंग रिजर्व : जैक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें