चौथे वनडे में कप्तान विराट कोहली का चौंकाने वाले फैसला, एक साथ 3 खिलाड़ियों को किया प्लेइंग इलेवन से बाहर

Updated: Thu, Sep 28 2017 13:41 IST
Images for बेंगलुरु वनडे : आस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला ()

बेंगलुरु, 28 सितम्बर (Cricketnmore)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

यह मैच आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के लिए बेहद खास है, क्योंकि वह अपने करियर का 100वां अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेल रहे हैं।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

इस मैच के लिए भारत की अंतिम एकादश में तीन बदलाव हुए हैं। कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है। उनके स्थान पर इस मैच के लिए टीम में उमेश यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

आस्ट्रेलिया ने अपने अंतिम एकादश में दो बदलाव किए हैं। इस मैच के लिए टीम में ग्लेन मैक्सवेल और एश्टन एगर के स्थान पर मैथ्यू वेड और एडम जाम्पा को शामिल किया गया है।

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल।

आस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन कल्टर-नाइल, केन रिचडर्सन और एडम जाम्पा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें