पहले टी- 20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 37 रन से हराया, कोहली, रैना औऱ बुमराह चमके
26 जनवरी, एडिलेड (CRICKETNMORE)। टी- 20 सीरीज का पहला टी- 20 मैच ऑस्ट्रेलिया औऱ भारत के बीच एडिलेड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वनडे सीरीज में भारत को 4 -1 से हराया था जिससे भारत के लिए टी- 20 सीरीज में अच्छा परफॉर्मेंस करने का दबाव होगा तो वहीं टी 20 सीरीज में युवराज. हरभजन औऱ आशिष नेहरा की वापसी हुई है जिससे सभी की निगाहें इन खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पर टीकी है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी- 20 मैच स्कोर कार्ड
टॉस: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया
वेन्यू: एडिलेड, ओवल
भारत: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए। भारत के तरफ से जहां विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टी- 20 करियर का 10वीं हाफ सेंचुरी पूरी करी और अंत कर 90 रन बनाकर नॉट आउट रहे। भारत के हिट मैन ने भी 20 गेंद पर 31 रन बनाए तो साथ ही सुरेश रैना ने 41 रन का योगदान दिया। अंतिम ओवरों में मिस्टर कूल धोनी ने केवल 3 गेंद पर 11 रन बनाकर भारत के स्कोर को 188 रन तक लेजाने में कारगर भूमिका निभाई। भारत के गब्बर आज के मैच में केवल 5 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से शएन वॉटसन ने 2 विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया: 188 रन का पीछा करने उतरी कंगारू टीम 19.3 ओवर में 151 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिससे भारत ने 37 रन से हराकर सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से ऐरॉन फिंच 44 और स्टीव स्मिथ 21 रन का योगदान दे पाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा क्रिस लयन ने 17 रन बनाए। भारत के तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी कर 3 विकेट चटकाए तो वहीं अश्विन, जडेजा और हार्दिक पांड्या ने 2 - 2 शिकार किए।
मैन ऑफ द मैच: विराट कोहली को 90 रन रन की शानदार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया
सीरीज रिजल्ट: भारत 3 मैचों की टी- 20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 1 - 0 से आगे
टीमें :
आस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, एरॉनव फिंच (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, क्रिस लयन, ट्रेविस हेड, शेन वाटसन, जेम्स फॉल्कनर, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), नाथन लॉयन, कैमरन वॉयस, शॉन टेट
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेन्द्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा।