भारतीय बल्लेबाजों को 400 नहीं 275 रन के बारे में सोचना चाहिए - गौतम गंभीर

Updated: Sat, Dec 26 2020 23:29 IST
cricket image for Australia vs India 2nd Test Gautam Gambhir praise indian bowling in hindi (Gautam Gambhir (image source: google))

Australia vs India 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस मैच पर अपनी राय रखी है।

गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्स टुडे के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'जब आपके पास जसप्रीत बुमराह जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज हों, आपके पास रविचंद्रन अश्विन हों उमेश यादव हों जिन्होंने 35-40 टेस्ट मैच खेले हैं। तो आपको उम्मीद होती है कि भारतीय गेंदबाजी लाइन-अप वास्तव में काफी मजबूती से मैदान पर उतरेगी। अब यह बल्लेबाजों पर हैं कि वह बोर्ड पर रन बनाते हैं या नहीं।' 

गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'इंडियन टीम को बोर्ड पर 400 लगाने के बारे में नहीं सोचना चाहिए बस उन्हें 275 के स्कोर को देखना चाहिए और अपने गेंदबाजों को कुछ देना चाहिए। आपके पास विश्व स्तरीय गेंदबाजी है ऐसे में 275 काफी अच्छा स्कोर हो सकता है। आपके पास जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज है जो पांच स्पैल में आपको मैच जीता सकता है। अन्य गेंदबाजों को भी उनका साथ देना होगा और रनों को लीक होने से रोकना होगा।'

वहीं अगर मैच की बात करें तो इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रन पर समेट दी है। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4  रविचंद्रन अश्विन ने 3 सिराज ने 2 और जडेजा ने 1 विकेट लिया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 48 रन बनाए  हैं। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें