IND vs AUS: लाइव मैच में फैंस ने दिखाया 'मिस यू धोनी' का साइन बोर्ड, इमोशनल विराट कोहली के रिएक्शन ने जीता फैंस का दिल; देखें VIDEO

Updated: Tue, Dec 08 2020 12:35 IST
Virat Kohli reacts to miss you MS Dhoni poster

Australia vs India: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की कमी भर पाना तकरीबन नामुमकिन है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे कैप्टन कूल की यादें ताजा हो गई हैं। ऐसा नहीं है कि केवल फैंस ही धोनी को मिस कर रहे हैं भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली भी धोनी को काफी मिस कर रहे हैं।

दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के फैंस थाला धोनी को काफी मिस कर रहे थे। फैंस धोनी की याद में मैदान पर साइन बोर्ड पर 'मिस यू धोनी' लिखकर आए थे। मैच में जब विराट कोहली बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तब उनकी नजर उस साइन बोर्ड पर पड़ी। उस साइन बोर्ड को देखकर कोहली का रिएक्शन फैंस का दिल जीत रहा है।

विराट कोहली इमोशनल नजर आए और फैंस को इशारा करते हुए बताया कि वह भी धोनी को काफी मिस कर रहे हैं। विराट कोहली का ग्राउंड पर ऐसा रिएक्शन देखकर उनकी जमकर तारीफ हो रही है वहीं कोहली के रिएक्शन का यह वीडियो सोशल मीडया पर काफी वायरल भी हो रहा है। बता दें कि 8 दिंसबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाना है।

टी-20 सीरीज पर कब्जा कर चुकी है भारतीय टीम: भारतीय टीम टी-20 सीरीज पर 2-0 से पहले ही कब्जा कर चुकी है। टीम इंडिया तीसरे टी-20 मुकाबले को भी जीतकर ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। अगर भारतीय टीम ऐसा करने में कामयाब हो जाती है तो फिर टेस्ट सीरीज से पहले यह जीत उनको काफी मोटिवेट करेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें