डे नाईट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा

Updated: Thu, Nov 26 2015 15:23 IST

27 नवंबर, ओवल (Cricketnmore)। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का पहला डे नाइट टेस्ट मैच है।

वेन्यू: एडिलेड ओवल

टॉस-  ब्रैंडन मैकुलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

आस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल मैदान पर शुक्रवार को शुरू हुए टेस्ट इतिहास के पहले दिन-रात के मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को पहली पारी में 202 रनों पर समेट दिया। जवाब में खेलते हुए मेजबान टीम ने भी दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 54 रनों पर दो विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान स्टीवन स्मिथ 24 और एडम वोग्स नौ रनों पर नाबा लौटे।

मेजबान पहली पारी की तुलना में अभी 148 रन पीछे हैं। उसने डेविड वार्नर (1) और जोए बर्न्‍स (14) का विकेट सस्ते में गंवा दिया। डग ब्रेसवेल और ट्रेंट बाउल्ट को एक-एक सफलता मिली है।

इससे पहले, कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टॉम लैथम (50) को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका।

मिशेल स्टार्क और जोस हाजलेवुड ने तीन-तीन विकेट लेकर मेहमान टीम को 65.2 ओवरों में पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया। आस्ट्रेलिया की ओर से नेथन लॉयन और पीटर सिडल ने भी दो-दो विकेट लिए।

टेस्ट क्रिकेट के 138 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई मैच कृत्रिम रोशनी में खेला जा रहा है यह घटना 1979 की उस ऐतिहासिक घटना की ही तरह क्रांतिकारी साबित होगी, जब पहली बार एकदिवसीय क्रिकेट दुधिया रोशनी में खेला गया था।

पहले दिन-रात के टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 12 विकेट गिरे लेकिन ये विकेट कृत्रिम रोशनी के कारण नहीं बल्कि बल्लेबाजों की गलती या फिर अच्छी गेंदबाजी के कारण गिरा। इस मैच के लिए 47 हजार लोग पहले दिन एडिलेड ओवल पहुंचे। 

एजेंसी


टीमें इस प्रकार हैं (प्लेइंग इलेवन)

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, जो बर्न्स, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), एडम वोग्स, शॉन मार्श, मिशेल मार्श, पीटर नेविल (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, पीटर सिडल

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, टॉम लैथम, केन विलियम्सन, रॉस टेलर, ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), मिशेल सेनटर , डग ब्रेसवेल, मार्क क्रेग, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें