AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया में 24 साल बाद पहली जीत के इरादे से उतरेगा पाकिस्तान,देखें सभावित 11 खिलाड़ी

Updated: Wed, Nov 20 2019 17:14 IST
Twitter

ब्रिस्बेन, 20 नवंबर| ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को यहां के गाबा मैदान पर गुरुवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलना है। यह पाकिस्तान का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का पहला मैच होगा। सरफराज अहमद के कप्तानी से हटाए जाने के बाद अब टीम की कमान एक बार फिर अजहर अली पर है और बदले हुए कप्तान के साथ पाकिस्तान भी ऑस्ट्रेलिया में अपना इतिहास बदलना चाहेगी। पाकिस्तान ने 1995 से ऑस्ट्रेलिया में एक भी मैच नहीं जीता है और कभी भी सीरीज अपने नाम नहीं की है। ऐसे में नए कोच मिस्बाह उल हक और अजहर अली के पास इतिहास बदलने का मौका है।

ऑस्ट्रेलिया घर में काफी मजबूत है और यह बात सभी जानते हैं। भारत के खिलाफ हालांकि वह बीते साल घर में सीरीज हार गई थी लेकिन उस टीम में और इस टीम में फर्क है। तब स्टीवन स्मिथ प्रतिबंध के कारण टीम में नहीं थे लेकिन स्मिथ ने दमदार वापसी की है। एशेज में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जिस तरह से रन निकाले वह बताता है कि स्मिथ अब पहले से ज्यादा खतरनाक हैं।

 

स्मिथ ने चार मैचों में 700 से ज्यादा रन बनाए थे और अकेले दम पर इंग्लैंड के गेंदबाजों से लोहा लेकर एशेज को ऑस्ट्रेलिया के पास ही रखा था। इस सीरीज में भी स्मिथ पर सभी की नजरें होंगी। स्मिथ के साथ ही डेविड वार्नर ने भी एशेज सीरीज में प्रतिबंध के बाद वापसी की थी, लेकिन वह पूरी तरह से विफल रहे थे। हालांकि सीमित ओवरों में वार्नर ने अच्छा किया था और ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद होगी कि वार्नर अपनी उस फॉर्म को टेस्ट में भी जारी रखें।

इन तीनों के साथ प्रतिबंध झेलने वाले कैमरून बैनक्रॉफ्ट भी इस सीरीज में टीम में शामिल किए गए हैं। वार्नर के साथ जोए बर्न्सा पारी की शुरुआत कर सकते हैं और मध्य क्रम में स्मिथ को मार्नस लाबुशाने से साथ मिलने की उम्मीद होगी।

जेम्स पैटिनसन के बाहर जाने से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का बड़ा नाम गायब है लेकिन मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के रहते मेजबान टीम को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

वहीं पाकिस्तान की बात की जाए तो उसके 16 साल के तेज गेंदबाज नदीम शाह इस समय चर्चा में हैं। उनका पहला टेस्ट मैच में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। उन्होंने अभ्यास मैच में अपनी तेजी और प्रतिभा से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

बल्लेबाजी में बाबर आजम और कप्तान अजहर पर टीम की उम्मीदें टिकी हैं।

टीमें

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), जोए बर्न्सज, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशाने, नाथन लॉयन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड और डेविड वार्नर।

पाकिस्तान (संभावित प्लेइंग इलेवन) : अजहर अली (कप्तान), अशद शफीक, बाबर आजम, हारिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, शान मसूद और यासिर शाह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें