शाहीन अफरीदी अपने ससुर का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर, पाकिस्तान के लिए T20I में सिर्फ 2 गेंदबाजों ने बनाया है ये रिकॉर्ड

Updated: Wed, Nov 13 2024 13:56 IST
Image Source: Twitter

Australia vs Pakistan 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार (14 नवंबर) को ब्रिस्बेन में होने वाले तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी(Shaheen Afridi)  के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। 

100 टी-20 इंटरनेशनल विकेट

अफरीदी अगर इस मैच में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक शादाब खान और हारिस रऊफ ने ही यह कारनामा किया है। इसके अलावा वह पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले  खिलाड़ियों की लिस्ट में शाहीद अफरीदी (जो उनके ससुर भी हैं) को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। 

शाहीन ने 70 मैच की 70 पारियों में 96 विकेट लिए हैं, वहीं शाहीद के नाम 98 मैच की 96 पारियों में 97 विकेट दर्ज हैं।  

पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 100 विकेट

शाहीन अगर इस मैच में ही 100 विकेट का आंकड़ा छू लेते हैं तो पाकिस्तान के लिए सबसे तेज यह मुकाम हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड हारिस रऊफ के नाम है, जिन्होंने 71 मैच में 100 विकेट लिए थे। 

गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज में शाहीन का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने तीन मैच में आठ विकेट हासिल कर के पाकिस्तान को 2-1 से सीरीज जिताने में अहम रोल निभाया था। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अराफात मिन्हास, बाबर आजम, ओमैर यूसुफ, इरफान खान, आगा सलमान, जहांदाद खान, हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद रिजवान, साहिबजादा फरहान, उस्मान खान, हारिस रऊफ, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें