IND vs AUS : 'ऑस्ट्रेलिया की आंधी में उड़ जाएगी टीम इंडिया', बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले शेन वॉर्न ने बोले बड़े बोल

Updated: Thu, Dec 24 2020 16:59 IST
Image Credit : Cricketnmore

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न को लगता है कि टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार से उबरने में अभी और वक्त लग सकता है। इसके साथ ही इस महान लैग स्पिनर ने ये भी कहा कि टिम पेन की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को बॉक्सिंग डे टेस्ट में आंधी की तरह उड़ा ले जाएगी।

एडिलेड टेस्ट में पिंक-बॉल टेस्ट के पहले छह सैशन में हावी होने के बाद, भारतीय टीम ने सातवें सैशन में मैच ऑस्ट्रेलिया को दे दिया और ऑस्ट्रेलिया ने ढाई दिन में ही भारत को हार का कड़वा घूंट पीने के लिए मजबूर कर दिया। अब पूरी दुनिया की निगाहें मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट पर है।

वार्न ने ये भी स्वीकार किया कि भारतीय टीम के पास कई शानदार खिलाड़ी हैं। शेन वार्न ने फॉक्स क्रिकेट को बताया, “मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया शायद उन्हें (टीम इंडिया) को उड़ा ले जाएगा। लेकिन उनके पास केएल राहुल, युवा शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे जैसे क्लास बल्लेबाज हैं। हम ये भी जानते हैं कि चेतेश्वर पुजारा क्या कर सकते हैं।”

आगे बात करते हुए वॉर्न ने कहा, “मोहम्मद शमी का ना होना एक बड़ा नुकसान है। वह एक शानदार गेंदबाज है और अगर आप मेलबर्न की परिस्थितियों के लिए गेंदबाजों को देखते हैं तो शमी सीम को हिट करते हैं। वो अच्छी लाइन और लैथ के साथ गेंदबाजी करते हैं।”

दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पास ना तो विराट कोहली हैं और ना ही रोहित शर्मा हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें