एलिस पैरी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली क्रिकेटर बनीं

Updated: Thu, Apr 01 2021 10:17 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी (Ellyse Perry) ने गुरुवार (1 अप्रैल) को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पैरी टी-20 इंटरनेशनल (महिला औऱ पुरुष) में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली क्रिकेटर बन गई हैं।

पैरी का यह 123 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला था। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (Suzie Bates) को पीछे छोड़ा। जिन्होंने अपने देश के लिए 122 टी-20 मैचों मे शिरकत की है। वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन 118 मैचों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। 

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 114 मुकाबले खेले हैं और सबसे ज्यादा टी-इंटरनेशनल (महिला और पुरुष) खेलने के मामले में वह सातवें नंबर पर हैं। 

पुरुष क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक के नाम है, जिन्होंने अपने देश के लिए 116 मैच खेले हैं। उनके बाद भारतीय ओपनर के रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अभी तक 111 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।  

हालांकि बारिश के कारण न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 बारिश के कारण रद्द हो गया और सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन बारिश के कारण 2.5 ओवरों के बाद ही खेल रुक गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें