एलिस पेरी ने ठोका तूफानी पचास, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत को तीसरे T20I में 21 रनों से हराया

Updated: Thu, Dec 15 2022 08:19 IST
Image Source: Google

एलिस पेरी (Ellyse Perry) के तूफानी अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (14 दिसंबर) को बेर्बोन स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 21 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के 172 रनों के जवाब में भारत की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ 33 रन के कुल स्कोर पर 2 विकेट गिर गए। इसके बाद शेफाली वर्मा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। वर्मा ने 41 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली, वहीं हरमनप्रीत ने 27 गेंदों में छह चौकों की बदौलत 37 रन बनाए। टीम के सात बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए एशले गार्डनर, डार्सी ब्राउन ने दो-दो विकेट, वहीं मेगन स्कट और निकोला कैरी ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एलिस पेरी के अर्धशतक के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। पैरी ने 47 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें उन्होंने नौ चौके और तीन छक्के जड़े। इसके अलावा ग्रेस हैरिस ने 41 रन, औऱ बेथ मूनी ने 30 रन की पारी खेली।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

भारत के लिए रेणुका सिंह, अंजली सरवानी, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य ने दो-दो विकेट अपने खाते में डाले। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें