ऑस्ट्रेलिया से तीसरे T20I में हारकर टीम इंडिया ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, हीली और मूनी ने ठोके अर्धशतक

Updated: Tue, Jan 09 2024 22:35 IST
Image Source: Twitter

कप्तान एलिसा हीली और बेथ मूनी की धमाकेदार अर्धशतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार (9 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहली बार ऐसा हुआ है जब भारतीय महिला टीम ने पहला मैच हारने के बाद तीन टी-20 मैचों की सीरीज गंवाई है। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत शानदार रही। हीली और मूनी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की। हाली ने 38 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 55 रन बनाए। वहीं मूनी ने 45 गेंदों में नाबाद 52 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 18.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाकर जीत हासिल की।

भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने 2 विकेट और दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए।  ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 34 रन की पारी खेली। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 29 रन और शेफाली वर्मा ने 26 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड औऱ जॉर्जिया वेयरहैम ने 2-2 विकेट, एशले गार्डनर और मेगन शट्ट ने 1-1 विकेट हासिल किया।

Also Read: Live Score

एनाबेल सदरलैंड को प्लेयर ऑफ द मैच, वहीं एलिसा हीली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें