भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का ऐलान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ 19 सितंबर से होने वाली सीरीज के लिए बुधवार को 18 सदस्यीय महिला टीम घोषित की। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीन वनडे, तीन टी 20 और एक टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है।
मेग लेनिंग इस सीरीज के दौरान टीम की कमान संभालेंगी। इसमें कई युवा खिलाड़ी भी शामिल होंगे। इस समर भारत और इंग्लैंड की मेजबानी को लेकर चयनकर्ता शॉन फ्लेगलेर ने बड़े गेंदबाजी ग्रुप की महत्वत्ता को हाईलाइट किया है।
फ्लेगलेर ने कहा, "इस सीजन का कार्यक्रम काफी व्यस्त है जिसके कारण हमें अपने तेज गेंदबाजी विभाग में अतिरिक्त मजबूती की जरूरत है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे हर प्रारूप और वातावरण में खेल सकें।"
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम इस प्रकार है :
मेग लेनिंग (कप्तान), रेचल हेन्स (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, माइतलान ब्राउन, स्टेला कैंपबेल, निकोला कैरी, हनाह डाíलंगटन, एश्ले गार्डनर, एलिसा हेली, ताहिला मैग्राथ, सोफी मोलिनेउक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, जॉर्जिया रेडमेने, मोली स्ट्रानो, एनाबेल सर्दलैंड, टायला वलाएमिंक और जॉर्जिया वारेहम।