AUS W vs ENG W: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 3 रन से हराया, एशेज को किया रिटेन

Updated: Mon, Jul 17 2023 11:30 IST
Image Source: Google

Womens Ashes 2023: ऑस्ट्र्लियाई महिला क्रिकेट टीम ने द रोज़ बाउल में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को तीन रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। इस मैच में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने एशेज ट्रॉफी अपने पास रिटेन कर ली है। अब अगर आखिरी वनडे में इंग्लैंड जीत भी जाता है तो एशेज ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी क्योंकि आखिरी वनडे से पहले ही इस बहु-प्रारुपीय सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 8-6 की बढ़त ले चुकी है।

इस दूसरे वनडे की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिस पेरी के 91 रनों की शानदार पारी के चलते स्कोरबोर्ड पर 282 रनों का बड़ा स्कोर लगाया। पेरी के अलावा एनाबेल सदरलैंड ने भी 50 रनों की बहुमुल्य पारी खेली और अपनी टीम को 280 के पार पहुंचाने में मदद की। इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में अनुभवी सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन बेल ने शानदार काम करते हुए 3-3 विकेट झटके।

जब इंग्लिश टीम 282 रनों का पीछा करने उतरी तो उन्हें एक अच्छी शुरुआत की दरकार थी और सोफिया डंकली और टैमी ब्योमेंट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़कर अपना काम बखूबी कर दिखाया।  ब्योमेंट ने 60 रनों की शानदार पारी खेली और जब वो आउट हुई तो नैट सीवर ब्रंट ने मोर्चा संभाला और इंग्लिश टीम के लिए अंत तक लड़ती रहीं।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

ब्रंट ने अंत तक नाबाद रहते हुए 99 गेंदों में 111 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें वो सहयोग ना मिल सका जिसकी इंग्लैंड को दरकार थी जिसके चलते इंग्लिश टीम 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 279 रन ही बना पाई और 3 रन के मामूली अंतर से ये मैच हार गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन विकेट लेने वाली अलाना किंग को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। वहीं, इंग्लैंड बेशक इस एशेज सीरीज में पिछड़ गया हो लेकिन इस वनडे सीरीज का नतीजा अभी भी निकलना बाकी है। सीरीज का तीसरा वनडे मैच मंगलवार को टॉन्टन में होगा, जहां इंग्लैंड वनडे सीरीज जीतकर अंक बराबर कर सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें