NZ vs AUS: रेचल हेन्स की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 71 रनों से हराया, जीत के साथ कंगारूओं का 2-0 से सीरीज पर कब्जा

Updated: Wed, Apr 07 2021 18:59 IST
Rachael Haynes (Image Source: Google)

सलामी बल्लेबाज रेचल हेन्स (87) की अर्धशतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने यहां बे ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 71 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने हेन्स के 105 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 87 रनों की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट पर 271 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 45 ओवर में 200 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

हेन्स को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की वनडे में यह लगातार 23वीं वनडे जीत है।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मेग लेनिंग ने 49 रन, एलिसा हेली ने 44 और बेथ मूनी ने 26 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से लीग कासपेरेक ने छह विकेट और कप्तान एमी सैथरवेट ने एक विकेट लिया।

न्यूजीलैंड की पारी में एमेलिया केर ने सर्वाधिक 47, ब्रूक हालीडे ने 32, हेली जेंसन ने 28 और मैडी ग्रीन ने 23 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेस जोनासेन ने तीन विकेट, जॉíजया वारेहम ने दो विकेट और टाइला वलामिंक तथा मेगन शूट ने एक-एक विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला इसी मैदान पर 10 अप्रैल को खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें