कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका वनडे-टी-20 सीरीज रद्द

Updated: Fri, Mar 13 2020 19:17 IST
Twitter

मेलबर्न, 13 मार्च| ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका दौरा कोरोना वायरस के चलते रद्द कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया को इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी।

तीन वनडे मैच 22, 25 और 28 मार्च को खेले जाने थे। वहीं टी-20 सीरीज की शुरुआत 31 मार्च से होनी थी। दूसरा मैच तीन अप्रैल और तीसरा मैच चार अप्रैल को खेला जाना था।
वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों में खेली जाएगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रोबर्ट्स ने कहा है कि सभी फैसले स्वास्थ और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिए गए हैं।

रोबटर्स ने कहा, "सामाजिक स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए हमने आज कड़े फैसले लिए हैं।"

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी करार दिया है। इससे दुनिया भर में सवा लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं और अब तक 4600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें