मैथ्यू मॉट का करार बढ़ा,2023 T20 वर्ल्ड कप तक रहेंगे ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के कोच 

Updated: Fri, Jul 02 2021 14:57 IST
Image Source: IANS

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के कोच मैथ्यू मॉट (Matthew Mott) ने शुक्रवार को दो साल का नया करार किया और वह अब 2023 महिला टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम के कोच बने रहेंगे। उनके अलावा बेन सेवयेर टीम के तेज गेंदबाजी कोच बनाए गए हैं।

मॉट ने कहा, "मैं अतिरिक्त दो वर्षो का करार करने और बेन तथा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ली का समर्थन पाकर खुश हूं। एक टीम के रूप में हमें कई चुनौतियों का सामना करना है और मैं इसका हिस्सा होकर उत्साहित हूं।"

उन्होंने कहा, "हमे इस साल भारत के खिलाफ खेलना है और एशेज सीरीज भी खेलनी है लेकिन अगले साल मार्च में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयारी कर रही है।"

मॉट ने कहा, "अगले साल कई इवेंट होने हैं जिसके लिए हम उत्साहित हैं जिसमें हमारा पहले राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेना शामिल है।"

ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ सितंबर में वनडे और टी-20 सीरीज के अलावा गुलाबी गेंद से एक टेस्ट मैच भी खेलना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें