ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को एक पारी और 5 रन से हराया, यह खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच

Updated: Sun, Nov 24 2019 12:25 IST
twitter

24 नवंबर।  ब्रिस्बेन में खेले गए पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एक पारी और 5 रन से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 335 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में बाबर आजम ने 104 रन औऱ मोहम्मद रिजवान ने 95 रनों की पारी खेली। 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट और मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लेने का कमाल किया था। इसके अलावा पैट कमिंस ने 2 विकेट चटकाए।

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पाकिस्तान की पहली पारी में 240 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन असद शफीक (76) रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट और जोश हेजलवुड ने 2 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा 3 विकेट पैट कमिंस ने लिए थे।

गौरतलब है कि मार्नस लाबुसचांगे (185) और डेविड वार्नर (154) के शानदार शतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 580 रनों का विशालकाय स्कोर बनाया था। मार्नस लाबुसचांगे को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें