ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ Champions Trophy 2025 से बाहर

Updated: Fri, Jan 31 2025 11:47 IST
Image Source: AFP

Mitchell Marsh ruled out of Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को अगले महीने से पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झ़टका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श पीठ में चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 

शुक्रवार (31 जनवरी) को, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की कि मार्श "पीठ के निचले हिस्से में दर्द और शिथिलता" के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। 
इसके अलावा उनका इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना भी मुश्किल लग रहा है। सिलेक्शन कमेटी जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगी। 

मार्श भारत के खिलाफ हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के बाद से पीठ की समस्या से झूझ रहे हैं। उन्हें सिडनी में हुए सीरीज के आखिरी मैच में मौका भी नहीं मिला था। 

33 साल के मार्श का 2023 में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में प्रदर्शन शानदार रहा रहा था। मार्श ने 49 की औसत और 107.56 की स्ट्राईक रेट से 441 रन बनाए थे,जिसमें पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था। 

मार्श के बाहर होने के बाद एलेक्स कैरी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर मिडल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। 

ऑस्ट्रेलिया पहले से ही ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (हैमस्ट्रिंग) और कप्तान पैट कमिंस (टखने) की चोट की समस्या से परेशान है। जबकि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन अपनी पीठ की सर्जरी के कारण पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

अगर कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो स्टीव स्मिथ और जोश इंगलिस उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालने की रेस में सबसे आगे रहेंगे। 

बता दें कि सभी टीमों के पास टूर्नामेंट के लिए अंतिम टीम की घोषणा करने के लिए 12 फरवरी तक का समय है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मार्श का चोटिल होना लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी बुरी खबर है, अगर वह इस आईपीएल से पहले फिट नहीं हो पाते। बता दें कि फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन मे उन्हें 3 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें