'UNSOLD रहोगे बेटा', जब लाबुशेन ने कहा मैं आईपीएल खेलना चाहता हूं, तो फैंस ने दिए मज़ेदार रिएक्शन

Updated: Fri, Feb 05 2021 12:36 IST
Image Credit: Cricketnmore

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज, मार्नस लाबुशेन ने बहुत ही कम समय में क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और अब इस बल्लेबाज का अगला सपना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2021 संस्करण में खेलना है। लाबुशेन ने आईपीएल 2021 में खेलने की इच्छा व्यक्त की है। इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर करवा दिया है, जो चेन्नई में 18 फरवरी को होने वाली है।

लाबुशेन ने हाल ही में बिग बैश लीग (बीबीएल) के 2020-21 संस्करण में खेला था जहां उन्होंने क्रिस लिन की कप्तानी वाली ब्रिसबेन हीट के लिए अहम भूमिका निभाई थी। इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने जब से आईपीएल 2021 में खेलने की इच्छा ज़ाहिर की है तब से सोशल मीडिया पर फैंस मज़ेदार रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

एक फैन ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लाबुशेन को ट्रोल किया और कहा, 'ऑक्शन में अनसोल्ड रहोगे बेटा'। इसके अलावा कई और फैंस ने भी लाबुशेन के आईपीएल ऑक्शन में रजिस्टर करवाने पर कमेंट किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें