ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल ह्यूग्स ने दोहरा शतक लगा रचा इतिहास
नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे हैं चतुष्कोणीय ए-टीम-एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया ए के सलामी बल्लेबाज फिल ह्यूग्स ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करते 202 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया। 151 गेंद में खेले इस रिकॉर्ड पारी में ह्यूग्स ने 18 चौके और 6 छक्के लगाए। तीन विकेट जल्द गिरने के बाद मैदान पर आए ह्यूग्स ने चौथे विकेट के लिए मोइसेस हेंरिक्स के साथ मिल कर 220 रन की शानदार साझेदारी निभाई।
ऑस्ट्रेलिया ए ने ह्यूग्स के इस शानदार दोहरे शतक की मदद से 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की ए टीम 37.4 ओवर में 201 रन पर ढ़ेर हो गई।
फिल ह्यूग्स ने अपने इस दोहरे शतक से ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर के विक्टोरिया के खिलाफ बनाए गए 197 रन को पीछे छोड़ दिया। जहां तक ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़े स्कोर की बात की जाए तो अभी भी महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क के नाम हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप