DRS विवाद के बाद कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ का टीम इंडिया को जवाब, रांची में रचा इतिहास

Updated: Thu, Mar 16 2017 14:47 IST

16 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रांची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामनें दीवार बनकर खड़े हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपनी इस शानदार पारी के दौरान स्मिथ ने अपने पांच हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए। 

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी इस पारी के दौरान अपना 76वां रन बन बनाते ही स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने 53 टेस्ट मैचों की 97 पारियों में यह कमाल किया। इसके साथ ही स्मिथ टेस्ट क्रिकेट इस आंकड़े तक सबसे तेजी से पहुंचनें वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।   

VIDEO: विराट कोहली के साथ मैदान पर बड़ा हादसा, फिल्डिंग के दौरान गंभीर रूप से चोटिल

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 5 हजार बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाए के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम हैं। उन्होंने सिर्फ 36 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। ऑस्ट्रेलियाई के लिए सबसे तेज पांच हजार टेस्ट रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मैथ्यू हेडन हैं। जिन्होंने 55 मैचों की 95 पारियों में ये कमाल किया था। 

सबसे कम पारियों में ये कीर्तिमान बनाने वाले स्मिथ आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। 

सबसे तेज 5 हजार टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी मैच पारियां
डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) 36 56
जैक हॉब्स (इंग्लैंड) 55 91
गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) 56 95
सुनील गावस्कर (भारत) 52 95
विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) 64 95
मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) 55 95
वैली हेमंड (इंग्लैंड) 59 97
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 53 97

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें