VIDEO: विराट कोहली के साथ मैदान पर बड़ा हादसा, फिल्डिंग के दौरान गंभीर रूप से चोटिल
16 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में जारी टेस्ट मैच के पहले दिन के दूसरे सत्र के खेल के दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस सहम गए। फिल्डिंग के दौरान टीम इंडिया के
16 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में जारी टेस्ट मैच के पहले दिन के दूसरे सत्र के खेल के दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस सहम गए। फिल्डिंग के दौरान टीम इंडिया के कप्तान औऱ स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के सीधे कंधे में चोट लग गई।
यह हादसा ऑस्ट्रेलियाई पारी के 40वें ओवर में हुआ। जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब ने रविंद्र जडेजा की गेंद को मिडऑन की तरफ खेला। रांची के तेज सतह पर गेंद तेजी से बाउंड्री की तरफ जा रही थी लेकिन कोहली ने हार नहीं मानी और पीछा करते हुए डाइव लगाते हुए गेंद रोकी। लेकिन डाइव लगाते हुए वह उनके सीधे कंधे पर जोरदार झटका लगा। यह झटका इतना तेज था कि वह एकदम वापस खड़े नहीं हो सके।
Trending
कोहली को अपने कंधे में थोड़ा दर्द महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें टीम फिजियो के साथ मैदान के बाहर जाना पड़ा। उनकी गैरमौजूदगी में अंजिक्या रहाणे मैदान में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
ड्रेसिंग रूम में थोड़े इलाज के बाद वह बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए। कोहली की ये चोट अगर गंभीर हुई तो टीम इंडिया के लिए ये बुरा साबित हो सकता है।
यहां देखें विराट कोहली के चोटिल होने का वीडियो
Virat Kohli Nasty Shoulder Injury against Australia#IndvAus #AUSvIND pic.twitter.com/7ao3iYb3GV
— Imran Siddique (@SportsJournoo) March 16, 2017