India vs South Africa 2nd T20: मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने क्विंटन डी कॉक की विस्फोटक 90 रन की पारी के दम पर 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। तिलक वर्मा ने जरूर 62 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से खास सहयोग नहीं मिला।
Tilak Varma fought a lone battle as South Africa seal the second ODI by 51 runs pic.twitter.com/PTW70gaCRr
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) December 11, 2025
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार (11 दिसंबर) को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया, लेकिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया।
पहला झटका उन्हें रीजा हेंड्रिक्स (8) के रूप में जल्दी लगा, लेकिन इसके बाद क्विंटन डी कॉक और कप्तान एडेन मार्करम ने पारी संभाल ली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 46 गेंदों में 83 रन की धमाकेदार साझेदारी की। मार्करम 24 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन डी कॉक का तूफान जारी रहा।