'6,6,6,6,6,6,6,6', 1 ओवर में बने 50 रन; बल्लेबाज ने जड़े 8 छक्के

Updated: Wed, Oct 20 2021 12:17 IST
Sam Harrison

एक बल्लेबाज एक ओवर में कितने रन बना सकता है? अगर बल्लेबाज 6 गेंद पर 6 लगाए तब उसके खाते में 36 रन जुड़ेगे लेकिन इसकी कोई निर्धारित सीमा नहीं है। ग्रेड क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे हर किसी को आश्चर्य होगा। सोरेंटो डनक्रेग सीनियर क्लब की तरफ से खेलते हुए बल्लेबाज सैम हैरिसन ने एक ओवर में 8 छक्के जड़ दिए।

जिसके चलते गेंदबाज नाथन बेनेट ने एक ओवर में 50 रन लुटाए। नाथन बेनेट ने क्रिकेट इतिहास में अब तक के सबसे खराब ओवरों में से एक फेंका है। बल्लेबाज ने नाथन बेनेट के ओवर की हर गेंद पर छक्का लगाया। जिसमें दो एकस्ट्रा गेंदें भी शामिल थीं क्योंकि उन्होंने नो-बॉल फेंककर खुदके पैरों पर कुल्हाड़ी मारी थी।

यह घटना खेल के 39वें ओवर के दौरान हुई। इन कारनामे के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 39वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया और 40वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। जब अंतिम ओवर शुरू हुआ तो वह 80 रन पर था और उसने अंतिम ओवर में 22 रन बनाकर शतक जड़ा।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब हमने किसी गेंदबाज को 36 रन से ज्यादा खाते देखा है। न्यूजीलैंड में एक फर्स्ट क्लास मैच के दौरान यह घटना हुई थी, जहां बर्ट वेंस ने एक ओवर में आश्चर्यजनक रूप से 77 रन दिए थे। जो अब तक एक ओवर में दिए गए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें