ENG vs AUS: एरॉन फिंच इतिहास रचने से 11 रन दूर, डेविड वॉर्नर के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए बनाएंगे ये बड़ा रिकॉर्ड
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार ( 4 सितंबर) को साउथैम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज एरॉन फिंच के पास इतिहास रचने का मौका होगा।
फिंच इस मुकाबले में 11 रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे। डेविड वॉर्नर के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाम हासिल करने वाले वह दूसरे और और दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन जाएंगे फिंच ने अब तक अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 61 मैचों की 61 पारियों में 38.25 की औसत से 1989 रन बनाए हैं।
विराट कोहली (2794), रोहित शर्मा (2773), मार्टिन गुप्टिल (2536), शोएब मलिक (2336), इयोन मोर्गन (2228),डेविड वॉर्नर (2207),मोहम्मद हफीज (2147),ब्रैंडन मैकुलम (2140) और पॉल स्टर्लिंग (2124) ने ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह मुकाम हासिल किया है।
तोड़ेंगे ब्रैंडन मैकुलम का रिकॉर्ड
फिंच अगर इस मैच में 2000 रन का आंकड़ा छू लेते हैं तो वह सबसे तेज इस मुकाम को हासिल करने के मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है। जिन्होंने 56 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे। फिलहाल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 66 पारियों के साथ मैकुलम दूसरे नंबर पर हैं।