टिम पेन ने भारतीय टीम पर फोड़ा अपनी नाकामयाबी का ठिंकरा, कप्तान ने दिया अटपटा बयान

Updated: Fri, May 14 2021 11:30 IST
Tim Paine (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा है कि 2020-21 सीरीज के दौरान सिडनी के गाबा मैदान पर भारतीय टीम उनकी टीम का ध्यान भटकाने में सफल रही थी औ इसके कारण ही उनकी टीम को 1-2 से सीरीज हारना पड़ा था।

पेन ने चैपल फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में कहा, "भारत के खिलाफ खेलने की चुनौती का एक हिस्सा यह है कि वे आपको परेशान करने में बहुत अच्छे हैं। साथ ही आपको ऐसी चीजों से विचलित करने की कोशिश कर रहे हैं जो वास्तव में मायने नहीं रखती हैं। सीरीज में कुछ ऐसे मौके हुए जब हम इसमें उलझ गए।"

उन्होंने कहा, "सबसे अच्छा उदाहरण यह है कि उन्होंने कहा कि वे गाबा नहीं जाएंगे तो हमें पता ही नहीं था कि हम कहां खेलेंगे। इससे हमारा ध्यान भटक गया।"

उस सीरीज के दौरान ऐसी अटकलें थी कि भारतीय टीम उस दौरे पर ब्रिसबेन में नहीं खेलना चाहती थी। सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था और भारतीय टीम 2-1 से सीरीज जीतने में सफल रही थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें