गज़ब! ऑस्ट्रेलिया के क्लब क्रिकेटर ने 6 गेंदों में 6 विकेट लेकर जिताया मैच

Updated: Mon, Nov 13 2023 12:39 IST
Image Source: Google

आपने क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हुए देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी गेंदबाज ने 6 गेंदों में 6 विकेट लेकर अपनी टीम को चमत्कारिक जीत दिला दी हो। सुनने में ये किसी करिश्मे से कम नहीं लगता है लेकिन ये हो चुका है और इस करिश्मे को अंजाम दिया है एक ऑस्ट्रेलियाई क्लब क्रिकेटर ने, जिसने एक वनडे मैच में एक ओवर में छह विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

ये घटना गोल्ड कोस्ट के प्रीमियर लीग डिवीजन 3 के मुकाबले में देखने को मिली जब लगभग निश्चित हार का सामना करते हुए, मुदगीराबा के कप्तान गैरेथ मॉर्गन ने आखिरी छह गेंदें खुद फेंकने का फैसला किया। विपक्षी टीम सर्फर्स पैराडाइज को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे और उनके हाथ में छह विकेट थे लेकिन मॉर्गन ने इन 6 गेंदों में सर्फर्स की किस्मत ही पलट दी।

मॉर्गन ने सलामी बल्लेबाज जेक गारलैंड को 65 रन पर आउट कर दिया और फिर अगले पांच बल्लेबाजों को गोल्डन डक पर आउट करके कहर ढा दिया। इस कारनामें को अंजाम देने के बाद मॉर्गन गोल्ड कोस्ट बुलेटिन को बताया, "ये हास्यास्पद है, अंपायर ने ओवर की शुरुआत में मुझसे कहा कि मुझे गेम जीतने के लिए हैट्रिक या कुछ और विकेट लेने की जरूरत है।"

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "जब ऐसा हुआ तो वो बस मेरी ओर देखते रह गए। ये "बहुत ही अवास्तविक" था। मुझे याद है कि हैट्रिक लेने के बाद मैंने सोचा था मैं अब ये गेम नहीं हारना चाहता। फिर ये बिल्कुल वैसा ही हुआ जैसा मैंने सोचा था। जब मैंने आखिरी गेंद पर स्टंप्स को हिट किया तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ, मैंने ऐसा कभी नहीं देखा।'

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि पहले चार आउट होने वाले सभी बल्लेबाज कैच आउट हुए, जबकि अंतिम दो बल्लेबाज बोल्ड हुए। एबीसी के अनुसार, पेशेवर क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक पांच विकेट न्यूजीलैंड के नील वैगनर (2011), बांग्लादेश के अल-अमीन हुसैन (2013) और भारत के अभिमन्यु मिथुन (2019) ने हासिल किए हैं।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें