ऑस्ट्रेलिया के लिए T20 वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच से पहले आई बुरी खबर,लहूलुहान हालत में जोश इंगलिस को ले जाया गया हॉस्पिटल
मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार (22 अक्टूबर) को होने वाले अपने ओपनिंग मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस (Josh Inglis) बुधवार (19 अक्टूबर) को गोल्फ खेलने के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए।सिडनी गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेलने के दौरान इंगलिस दाएं हाथ कट लग गया, जिसके बाद लहूलुहान हालत में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। फिलहाल इंगलिस की स्थिति को लेकर कोई और अपडेट नहीं आई है।
बता दें कि सिडनी में होने वाले सुपर 12 के मुकाबले से पहले बुधवार (19 अक्टूबर) को सभी खिलाड़ियों को मैनेजमेंट द्वारा आराम दिया गया था। क्योंकि गुरुवार (20 अक्टूबर) को टीम का महत्वपूर्ण ट्रेनिंग सेशन होना है। इसलिए इंगलिस समेत कई खिलाड़ियों ने गोल्फ खेलने का फैसला किया।
Also Read: Live Cricket Scorecard
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में मैथ्यू वेड विकेटकीपिंग के लिए पहली पसंद होंगे। लेकिन इंगलिस का चोटिल होना मेजबान टीम के लिए बड़ा झटका है।
9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इंगलिस पिछले साल यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे। हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले उन्हें खेलने के काफी कम मौके मिले हैं, भारत दौरे पर दो टी-20 मैच और गाबा में सोमवार (17 अक्टूबर) को खेले गए वॉर्मअप मैच में इंगलिस को ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी।
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी गोल्फ खेलने के दौरान लगी चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह एलेक्स हेल्स की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है।