ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए बुरी खबर, 26 साल की उम्र में विल पुकोवस्की ने क्रिकेट से लिया संन्यास!

Updated: Thu, Aug 29 2024 14:21 IST
Image Source: Twitter

ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski Retirement) ने 26 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। खबरों के अनुसार मेडिकल कारणों के चलते पुकोवस्की ने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया। 

नाइन न्यूज के अनुसार मेडिकल विशेषज्ञों के एक पैनल की सलाह के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। 

बता दें कि अपने करियर के दौरान पुकोवस्की को बल्लेबाजी के दौरान 13 बार सिर में गेद लगी थी। आखिरी बार मार्च 2024 में ऐसा हुआ था, जिसके बाद से वह क्रिकेट से दूर चल रहे थे। सिर पर गेंद लगने के चलते उन्हें मानसिक स्वास्थ संबंधी समस्यों का सामना करना पड़ा। 

पुकोवस्की ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच 2021 में भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला था। जिसमें उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग करते हुए पहली पारी में 62 औऱ दूसरी पारी  में 10 रन बनाए थे। इस मुकाबले के दौरान उनके कंधे में चोट लगी थी, जिसके चलते वह 6 महीने क्रिकेट से दूर रहे थे। 

घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया के लिए खेलते हुए पुकोवस्की का प्रदर्शन शानदार रहा। 2017 में उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया औऱ 36 मैच में 45.19 की औसत से 2350 रन बनाए। इस दौरान सात शतक और नौ अर्धशतक जड़ेस, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 255 रन रहा। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके अलावा उन्होंने विक्टोरिया के लिए 14 लिस्ट ए मैच में 333 रन बनाए। जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक जड़े।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें