क्या पैट कमिंस,जोश हेजलवुड और टिम डेविड होंगे ऑस्ट्रेलिया की T20 World Cup टीम का हिस्सा? कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने सुनाया फैसला
Australia T20 World Cup 2026: पैट कमिंस (Pat Cummins), जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और टिम डेविड (Tim David) चोटिल होने के चलते भी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम का हिस्सा होंगे। अगले चार हफ्ते में कमिंस का एक औऱ स्कैन होगा, जिसके बाद उनके टूर्नामेंट खेलने को लेकर आखिरी फैसला लिया जाएगा।
कमिंस ने इस साल जुलाई में पीठ में लगी चोट के बाद सिर्फ एक इंटरनेशनल मैच खेला है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड टेस्ट खेला था, और वापसी पर शानदार गेंदबाजी की थी। लेकिन इस मैच के बाद वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती।
कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया उन्हें 15 खिलाड़ियों की टीम में शामिल करेगा। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के ऐलान के लिए ICC की डेडलाइन 2 जनवरी है। लेकिन उनकी उपलब्धता पर फैसला टूर्नामेंट के करीब लिया जाएगा। कमिंस ने 2024 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में कोई मुकाबला नहीं खेला है।
मैकडॉनल्ड ने कहा, “ पैट का स्कैन होगा, मुझे लगता है कि चार हफ़्ते बाद, तो उससे हमें जानकारी मिल जाएगी कि वर्ल्ड कप के लिए उसकी क्या स्थिति है। उन्हें 15 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया जाएगा।
हेजलवुड जिन्होंने इस साल भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी, उनके टूर्नामेंट तक फिट होने की उम्मीद है। हेजलवुड हैमस्ट्रिंग औऱ अकिलीज़ में चोट के कारण पूरे एशेज सीरीस से बाहर हैं।
मैकडॉनल्ड ने कहा, "जोश गेंदबाजी करने लौट रहे हैं और ऐसा लगता है कि संभावित टाइमफ्रेम के हिसाब से वह ठीक हो जाएंगे।"
डेविड दो ऑस्ट्रेलिया के मिडल ऑर्डर का अहम हिस्सा है, उन्हें बॉक्सिंग डे को हुए बिग बैश लीग मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट आई थी। माना जा रहा है कि यह वही हैमस्ट्रिंग नहीं है जो इस साल की शुरुआत में आईपीएल में चोटिल हुई थी, जिसकी वजह से वह 2 महीने तक बाहर रहे थे, लेकिन हेड कोच को भरोसा था कि वह टूर्नामेंट के लिए फिट हो जाएंगे।
मैकडॉनल्ड ने कहा, “ पक्का नहीं पता कि यह सिर्फ़ मसल्स है या टेंडन, और इससे हमें एक टाइमफ्रेम मिल जाएगा। मुझे लगता है कि टाइमफ्रेम TD (टिम डेविड) के लिए भी अच्छा रहेगा। इसलिए चोट कैसी भी हो, वह उपलब्ध होना चाहिए।"
ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 11 फरवरी को खेलना है और ग्रुप स्टेज में दो विरोधी टीम आयरलैंड और जिम्बाब्वे भी हैं। 16 फरवरी को श्रीलंका से मैच होना है, ऐसे में डेविड को फिट होने के लिए औऱ समय मिल सकता है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया जनवरी के अंत में टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए पाकिस्तान में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलेगी।