पैट कमिंस समेत ऑस्ट्रेलिया के 4 गेंदबाज गेमिंग में भाग लेकर भारत के लिए जुटाएंगे धन,इतने लाख डॉलर का लक्ष्य 

Updated: Wed, Jun 02 2021 18:44 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रिकेटर भारत में कोविड-19 के लिए धन जुटाएंगे के मकसद से गेमिंग लाइव स्ट्रीम में भाग लेंगे और इसके माध्यम से वह कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत की मदद के लिए यूनिसेफ पैसा जुटाएंगे। 

इन क्रिकेटरों ने करीब एक लाख डॉलर एकत्र करने का लक्ष्य रखा है। घरेलू क्रिकेटर और तेज गेंदबाज जोश लालोर की पहल पर आयोजित इस मुहिम में तेज गेंदबाज पैट कमिंस, स्पिनर नाथन लियोन, तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड शामिल होंगे और वे गेमिंग के दौरान क्रिकेट के बारे में बात करेंगे।

यह मुहिम ऑस्ट्रेलिया के समय अुनसार शाम पांच बजे और भारत के समय के अनुसार दोपहर 12.30 बजे शुरू होगी, जिसमें मोइसिस हेनरिक्स, महिला क्रिकेटर एलिसा हीली और दक्षिण अफ्रीका की रीली रोसोउ भी होंगी।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने लालोर के हवाले कहा से कहा, "हमारा मकसद सिर्फ गेम खेलना है, लेकिन इस दौरान हम क्रिकेट पर भी बात करेंगे।"

12 घंटे तक चलने वाले इस शॉ में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए सीईओ निक हॉकले और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग भी इसमें भाग लेंगे।
सीए ने अभी तक यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया की भारत कोरोना संकट अपील पर 280,000 डॉलर एकत्र किया है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें