टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में पहुंचने से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को हो सकता है नुकसान, जानिए क्यों ?

Updated: Thu, Jul 01 2021 18:29 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचती है तो वह स्वदेश पहुंचने पर क्वारंटीन में रहेगी जिस कारण टीम के कई खिलाड़ी पहले घरेलू टेस्ट से बाहर रह सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ 27 नवंबर से एकमात्र टेस्ट खेलना है और टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई में होना है।

ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप और पहला टेस्ट शुरू होने में 13 दिनों का अंतराल होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रहता है तो पैट कमिंस, स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और मिशेल स्टार्क जैसे उसके शीर्ष खिलाड़ियों को 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा।

ऑस्ट्रेलिया को इसके बाद आठ दिसंबर से ब्रिस्बेन में एशेज का पहला मुकाबला खेलना है।

ऑस्ट्रेलिया टीम के कुछ शीर्ष खिलाड़ी वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के साथ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से हट गए हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें