रिकी पोंटिंग के घर पर चोरों का हमला, ड्राइव-वे में खड़ी कार लेकर हुए फुर्र

Updated: Tue, Feb 09 2021 11:04 IST
Image Credit- Google Search

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ ऐसी घटा घटिट हुई जिसे जानने के बाद उनके फैंस जरूर निराश होंगे। दरअसल, इस पूर्व महान कप्तान के घर पर चोरों ने घुस कर उनकी कार चुरा ली। शुक्रवार की रात, कुछ चोर इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के घर में घुस गए और उनकी कार चोरी करने में कामयाब रहे, जो कि ड्राइव-वे में खड़ी थी।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार को बरामद करने के लिए जांच शुरू की। पुलिस की कार्रवाई उस समय सफल रही जब कार को मेलबर्न के कैम्बरवेल इलाके से बरामद कर लिया गया। 

7 न्यूज़ के मुताबिक पोंटिंग की कार को पूरे शहर में गलत तरीके से चलाया जा रहा था। दो आदमी पुलिस से भागते हुए नजर आए। हालांकि, वो दोनों अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बचने में सफल रहे लेकिन पुलिस अभी भी संदिग्धों की तलाश कर रही है।

इस बीच, सोमवार 8 फरवरी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डॉक्यूमेंट्री 'द रिकॉर्ड' का ट्रेलर जारी किया। यह 2020 के टी 20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के प्रदर्शन पर आधारित है जहां उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल में भारत को हराया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें