ऑस्ट्रेलिया की नजरें नौंवी बार इंडोर क्रिकेट विश्व कप जीतने पर
मेलबर्न/नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.) । वर्ल्ड इंडोर क्रिकेट महासंघ (डब्ल्यूआईसीएफ) विश्व कप का आयोजन रविवार से न्यूजीलैंड में होने जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया नौंवी बार भी इस प्रतियोगिता को जीतकर अपने कीर्तिमान का कायम रखना चाहेंगा।
हर तीन साल में होने वाला यह टूर्नामेंट इस साल 19 से 25 अक्टूबर के बीच न्यूजीलैंड में खेला जायेगा। जिसमें टूर्नामेंट की दिग्गज टीम ऑस्ट्रेलिया सहित न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेल्स, भारत और सिंगापुर की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम ने 1995 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के सभी आठों खिताब जीते हैं। वहीं महिला वर्ग में भी 1998 में शुरु हुए विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया हर खिताब जीतता आया हैं। यहीं नहीं ऑस्ट्रेलिया के पास पुरुष और महिला सहित लड़कों और लड़कियों के अंडर-20 और अंडर-10 वर्ग में भी लगातार खिताब जीतता आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के इंडोर क्रिकेट विश्व कप में इस इतिहास को देखकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के गेम एंड मार्केट डेवलपमेंट के कार्यकारी महाप्रबंधक एंड्रयू इंग्लेटन ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि सभी ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसको को अपनी इंडोर क्रिकेट टीम पर गर्व महसूस करना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र