IPL 2021: माइक हसी को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के अन्य सदस्य मालदीव भेजे गए, सीए ने बयान जारी कर दी जानकारी

Updated: Thu, May 06 2021 18:04 IST
Cricket Image for Australian Members Who Were Part Of Ipl 2021 Sent To The Maldives Except Mike Huss (Mike Hussey (Image Source: Google))

आईपीएल 2021 के लिए भारत आए ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी, कोच, मैच अधिकारी और कमेंटेटर्स टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद भारत से मालदीव भेजे गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर संघ (एसीए) ने गुरूवार को संयुक्त बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां से आने वाले यात्रियों पर 15 मई तक प्रतिबंध लगाया हुआ है। हालांकि सरकार के इस फैसले की आलोचना भी हुई है।

इस बीच, चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी पॉजिटिव होने के कारण फिलहाल भारत में ही रहेंगे। सीए और एसीए ने बयान जारी कर कहा, "हसी को कुछ लक्ष्ण हैं और वह आईपीएल फ्रेंचाइजी की निगरानी में रहेंगे। सीए और एसीए हसी के सुरक्षित वापसी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ संपर्क में रहेगी।"

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तब तक मालदीव में रहेंगे जब तक भारत से ऑस्ट्रेलिया के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील नहीं दी जाती है। सीए और एसीए ने कहा, "हमने पहले बताया था कि हम ऑस्ट्रेलिया सरकार से प्रतिबंधों में छूट नहीं मांग रहे हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें