वेस्टइडीज टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम घटका, WTC Final के बाद ये खिलाड़ी हुए 3 मैच से बाहर

Updated: Sun, Jun 15 2025 16:09 IST
Image Source: AFP

West India vs Australia Test 2025: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में बदलाव का है। चोट के कारण बाहर हुए ब्रेंडन डोगेट (Brendan Doggett) की जगह सीन एबॉट (Sean Abbott) को टीम में शामिल किया गया है। 

बता दें की डोगेट को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था। कुल्हे में लगी चोट के चलते वह वापस ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे। 

31 साल के अनकैप्ड डोगेट को पिछले सत्र में शेफील्ड शील्ड फाइनल के इतिहास में बेस्ट प्रदर्शन (11-140) करने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टीम में भी शामिल किया जाना तय था। डोगेट को भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी टीम में जगह मिली थी, लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला। 

वहीं एबॉट इस साल की शुरूआत में श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। 33 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एबॉट ने मार्च में न्यू साउथ वेल्स के लिए अपने आखिरी फर्स्ट क्लास मैच में 99 रन देकर 6 विकेट लिए थे। शेफील्ड शील्ड सीजन में उन्होंने तीन मैचों में 21.94 की औसत से 19 विकेट लिए। 

ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कुछ और बदलाव करने पड़ सकते हैं क्योंकि चोटिल होने के चलते दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का खेलना मुश्किल लग रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में फील्डिंग के दौरान स्मिथ  के दाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हुआ था। 

स्मिथ ने सर्जरी से परहेज किया और वे कैरेबियाई दौरे पर जाएंगे, लेकिन उन्हें अपनी दाहिनी छोटी उंगली को कंपाउंड डिस्लोकेशन के बाद आठ सप्ताह तक स्प्लिंट में रखना होगा।
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैच की शुरूआत 25 जून से होगी। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें