VIDEO: कुछ ऐसे टूटा एलिस पेरी का दिल, एशेज टेस्ट में 99 पर हो गई आउट

Updated: Fri, Jun 23 2023 10:19 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी गुरुवार को 2023 महिला एशेज टेस्ट में अपने शतक से सिर्फ एक रन से चूक गईं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 328 रन बना लिए हैं और दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम किसी तरह 400 के पास पहुंचने की कोशिश करेगी।हालांकि, पहले दिन की बात करें तो एलिस पेरी अपने तीसरे टेस्ट शतक की तरफ बढ़ती दिख रही थी लेकिन वो नर्वस 90s का शिकार बन गईं।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 60वें ओवर में पेरी 99 रनों पर बल्लेबाजी कर रही थी तभी इंग्लैंड के लिए डेब्यू कर रही दाएं हाथ की तेज गेंदबाज लॉरेन फाइलर ने एक वाइड डिलीवरी डाली जिस पर पेरी ने स्क्वायर ड्राइव लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले से लगने के बाद सीधे गली में खड़ी नेट साइवर-ब्रंट के हाथों में चली गई और कुछ इस तरह से पेरी का 99 रनों पर दिल टूट गया।

99 के स्कोर पर आउट होने के बाद, पेरी के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी लेकिन उनकी टीम के लिए ये 99 रन भी किसी शतक से कम नहीं थे क्योंकि अगर उनकी ये पारी ना होती तो शायद ऑस्ट्रेलियाई इस समय 300 तक भी ना पहुंच पाता। ट्रेंट ब्रिज में मौजूद फैंस ने भी तालियां बजाकर पेरी की इस शानदार पारी की शान बढ़ाई। पेरी ने अपनी पारी में 15 चौके भी लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 64.71 था।

Also Read: Live Scorecard

पेरी के आउट होने से इंग्लैंड ने मैच में शानदार वापसी की। एलिस पेरी और ताहलिया मैक्ग्रा के बीच 119 रन की साझेदारी हुई थी और ये साझेदारी इंग्लिश टीम से मैच दूर ले जाती दिख रही थी लेकिन अगले चार विकेट 13 ओवर के अंदर सिर्फ 36 रन पर गिर गए और इंग्लैंड ने मैच में वापसी कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने अंततः दिन का अंत 328/7 पर किया। एनाबेल सदरलैंड 39 (71) पर और अलाना किंग 7 (11) पर क्रीज पर हैं और अब इन दोनों पर ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे लेकर जाने की जिम्मेदारी होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें