IND vs SA: आवेश खान साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल, इस खिलाड़ी की जगह मिला मौका

Updated: Fri, Dec 29 2023 12:50 IST
Image Source: Google

India vs South Africa 2nd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 जनवरी केपटाउन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए आवेश खान (Avesh Khan) को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। सिलेक्शन कमेटी ने उन्हें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार (29 दिसंबर) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।

 

शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर थी। लेकिन शमी की टखने की चोट पूरी तरह ठीक नहीं हो सकी और वह सीरीज से बाहर हो गए। 

सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में मिली पारी और 32 रन की बार के बाद बीसीसीआई ने शमी के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया। आवेश ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी,जिसमें उन्होंने 3 मैच में 6 विकेट चटकाए थे। वनडे सीरीज के बाद आवेश साउथ अफ्रीका में ही हैं और इंडिया ए के लिए दूसरा चार दिवसीय मुकाबला खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने तीसरे दिन के खेल के दौरान पांच विकेट चटकाए। 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आवेश ने 38 मैच में 138 विकेट चटकाए हैं, जिसमें सात बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

Also Read: Live Score

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, आवेश खान
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें