VIDEO : 'अब हमने कार ले ली है लेकिन कभी पुरानी साइकिल पर स्कूल जाता था'

Updated: Mon, Jan 31 2022 14:42 IST
Cricket Image for VIDEO : 'अब हमने कार ले ली है लेकिन कभी पुरानी साइकिल पर स्कूल जाता था' (Image Source: Google)

दिल्ली कैपिटल्स के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में शामिल किया गया है। आवेश खान ने आईपीएल-2021 में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसके बाद चयनकर्ताओं को भी मज़बूर होकर उन्हें टीम में मौका देना पड़ा।

अगर आवेश के शुरुआती जीवन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने काफी संघर्ष किया और एक समय था जब वो सेकिंड हैंड साइकिल चलाकर अपने स्कूल और ग्राउंड जाया करते थे। उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी खुद बयां की है।

बैकस्टेज विद बोरिया में बातचीत करते हुए आवेश ने कहा, 'देखिए अगर मैं स्ट्रग्ल के बारे में बताऊंगा, तो वो दो मिनट में खत्म हो जाएगा लेकिन उसे फील मैंने और मम्मी पापा ने किया है। अगर आपको कुछ पाना है तो आपको संघर्ष तो करना ही पड़ेगा चाहे फिर आप अमीर परिवार से हो या गरीब परिवार से हो। जैसे पापा की पान की शॉप थी लेकिन जब वहां कन्सट्रक्शन हुआ तो उनकी दुकान भी हट गई। इसके बाद पापा दो साल के लिए बेरोज़गार हो गए।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

आगे बोलते हुए आवेश ने कहा, 'ग्राउंड तक आने- जाने के लिए मुझे सिटी बस से 30 रु लगते थे तो मैंने पापा को कहा कि पापा बस से ज्यादा पैसा लगता है आप मुझे एक सेकिंड हैंड साईकिल ले दो हमारी बचत भी हो जाएगी। फिर हमने एक पुरानी साइकिल ली और फिर मैं उसी से ग्राउंड और स्कूल जाता था। आज हमारे पास कार भी है लेकिन आज भी जब भी हमारा परिवार उस साइकिल वाली दुकान के पास से गुजरते हैं तो हमारे चेहरे पर स्माइल आ जाती है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें