अक्षर बाहर, पडिक्कल को मिली जगह! आकाश चोपड़ा ने चुनी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-XI

Updated: Wed, Oct 01 2025 20:31 IST
Image Source: Google

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार(2 अक्टूबर) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन चुनी है। उनकी चुनी टीम में देवदत्त पडिक्कल को जगह मिली है, जबकि अक्षर पटेल को जगह नहीं मिली।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में आकाश ने भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उनकी टीम में कर्नाटक के युवा बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल को पांचवें नंबर पर मौका दिया गया है, जबकि अक्षर पटेल और नितीश रेड्डी को बाहर रखा गया है।

आकाश चोपड़ा के अनुसार, भारत की ओपनिंग जोड़ी के रूप में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल उतरेंगे। नंबर 3 पर युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन को जगह दी गई है, जबकि कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे। पांचवें नंबर पर पडिक्कल मैदान में उतरेंगे। पडिक्कल अब तक भारत के लिए दो टेस्ट खेल चुके हैं और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए की ओर से 150 रनों की शानदार पारी खेली थी।

चोपड़ा ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में ध्रुव जुरेल को छठे नंबर पर रखा है, वहीं उपकप्तान रविंद्र जडेजा सातवें नंबर पर टीम को मजबूती देंगे। जडेजा के साथ स्पिन विभाग में वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के कंधों पर होगी। हालांकि चोपड़ा के मुताबिक अगर बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जाता है, तो प्रसिध कृष्णा उनकी जगह ले सकते हैं।

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

आकाश चोपड़ा की चुनी भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (1st Test बनाम वेस्टइंडीज):
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/प्रसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें