IND vs ENG: अक्षर पटेल ने रच डाला इतिहास, डे-नाइट टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय स्पिनर बने

Updated: Wed, Feb 24 2021 21:08 IST
Cricket Image for IND vs ENG: अक्षर पटेल ने रच डाला इतिहास, डे-नाइट टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले भार (Axar Patel, Image Credit: BCCI)

अक्षर पटेल (Axar Patel) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड को 112 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

अक्षर ने 21.4 ओवरों में 38 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। यह एक डे-नाइट टेस्ट में किसी भी स्पिनर द्वारा किया गया दूसरा बेस्ट प्रदर्शन है। वेस्टइंडीज के देवेंद्र बिशु ने 2016/17 में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 49 रन देकर 8 विकेट लिए थे। 

इसके अलावा पाकिस्तान के यासिर शाह ने 2017/18 में श्रीलंका के खिलाफ दुबई में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 184 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।  

इसके अलावा वह डे-नाइट टेस्ट में भारत के लिए पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं। इससे पहले भारत के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव और इशांत शर्मा ने डे-नाइट टेस्ट में भारत के लिए 5 विकेट लिए थे। 

अक्षर पहले दो टेस्ट मैच में दो बार पारी में 5 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले मोहम्मद निसार और नरेंद्र हिरवानी ने अपने पहले दो टेस्ट में पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें