IND vs AUS: अक्षर पटेल ने रचा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास,युवराज सिंह का महारिकॉर्ड तोड़ डाला
India vs Australia 4th T20I: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार (8 नवंबर) को क्वीसलैंड में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel), जिन्होंने बल्लेबाजी में 11 गेंदों में नाबाद 21 बनाए औऱ इसके बाद गेंदबाजी में 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जिसमें मैथ्यू शॉर्ट और जोश इंग्लिस उनका शिकार बने। इस शानदार प्रदर्शन के लिए अक्षर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
युवराज सिंह को छोड़ा पीछे
भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इस फॉर्मेट में वह आठवीं बार प्लेय़र ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीते हैं औऱ इस लिस्ट में उन्होने युवराज सिंह को पीछे छोड़ा। उनसे आगे इस लिस्ट में विराट कोहली (16), सूर्यकुमार यादव (16) औऱ रोहित शर्मा (14) ही हैं।
इस लिस्ट में बने नंबर 1
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने तीसरी बार टी-20 इंटरनेशनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतकर विराट कोहली औऱ क्रिस गेल जैसे दिग्गजों की बराबरी की।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस मुकाबले में शानदार जीत के साथ भारत ने पांच मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 18.2 ओवर में 119 रन पर ही ऑलआट हो गई।