क्या RR ने सुपर ओवर में गलत बैटर्स को भेजा? अक्षर पटेल भी हो गए सरप्राइज़

Updated: Thu, Apr 17 2025 11:31 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। इस मैच में राजस्थान की हार के बाद RR के सुपर ओवर के फैसलों पर आलोचना अभी भी जारी है। यहां तक ​​कि अक्षर पटेल ने भी माना कि वो इस बात से काफी हैरान हैं कि राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल को बल्लेबाजी के लिए ना भेजकर शिमरोन हेटमायर को भेजा।

इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा राजस्थान के दो बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे, फिर भी सुपर ओवर के दौरान रियान पराग और शिमरोन हेटमायर को बैटिंग के लिए भेजा गया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, डीसी के कप्तान अक्षर पटेल ने खुलासा किया कि उन्हें और उनकी टीम को उम्मीद थी कि जयसवाल सुपर ओवर के लिए पहले बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि आखिरकार चीजें दिल्ली के पक्ष में रहीं।

अक्षर पटेल ने कहा, "मैच में भी हेटमायर के बल्ले से कनेक्ट नहीं हो रही थी। इसलिए मुझे लगा कि जायसवाल और रियान सुपर ओवर में बैटिंग के लिए आएंगे लेकिन हमारे लिए ये अच्छा रहा, चाहे उन्होंने जिसे भी भेजा।"

आगे बोलते हुए अक्षर ने कहा, "अंत भला तो सब भला। जिस तरह से हमने शुरुआत की, जिस तरह से पावरप्ले चला। मुझे लगा कि हम थोड़ी और तेजी ला सकते थे। हम पहले स्ट्रेटेजिक टाइम-आउट के दौरान बल्लेबाजों से बात कर रहे थे। उन्होंने हमें बताया कि जब आप अंदर आते हैं तो विकेट आसान नहीं होता। मैंने उनसे इरादा बनाए रखने के लिए कहा। लेकिन हमने बल्लेबाजी करते हुए 12वें या 13वें ओवर के बाद गति पकड़ी। गेंद ग्रिप कर रही थी। नए बल्लेबाज के लिए ये आसान नहीं था।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अक्षर ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, "मैंने गेंदबाजी पारी में स्ट्रेटेजिक टाइम-आउट के बाद खुद से और खिलाड़ियों से कहा कि असली खेल अब शुरू होता है। बीच के ओवरों में आसान नहीं होगा। चौके और छक्के मारना आसान नहीं होगा। हमें पिच से कुछ करना होगा क्योंकि कुछ भी अपने आप नहीं होगा। जब सेट बल्लेबाज आउट हो जाता है, तो यहां नए बल्लेबाजों के लिए ये आसान नहीं होता। एक-दो विकेट गिर जाते हैं और दबाव में घबराहट होती है। गेंद ग्रिप कर रही थी और बल्ले पर नहीं आ रही थी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें