VIDEO : अपने घर पर शेर की तरह दहाड़े अक्षर पटेल, स्पैल की पहली ही गेंद पर किया बेयरस्टो का शिकार
भारत और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारने के बावजूद शानदार शुरूआत की। सबसे पहले इशांत शर्मा ने ओपनर डॉम सिबली और उसके बाद अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेजकर भारत के लिए अच्छा आगाज़ किया।
अक्षर पटेल ने इस सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे जॉनी बेयरस्टो को अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर एलबीडब्लयू आउट कर दिया। अक्षर ने बेयरस्टो को पहली गेंद ऐसी डाली जो किसी भी स्पिनर के लिए ड्रीम बॉल होती है, अक्षर की गेंद बेयरस्टो के बल्ले को मिस करती हुई सीधा पैड पर जा लगी और अंपायर ने उंगली खड़ी करनी में ज़रा सी भी देर नहीं लगाई।
इसके बाद बेयरस्टो ने रिव्यू भी लिया लेकिन उनका रिव्यू भी बेकार गया और उन्हें पवेलियन भी जाना पड़ा। ताजा समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 81 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं। इन चार में से अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए हैं और टीम इंडिया उम्मीद करेगी कि वो ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाएं ताकि इंग्लैंड को कम स्कोर तक रोका जा सके।
इस समय चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है और अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में से एक जीतना जरूरी होगा और एक भी मैच में इंग्लैंड को जीतने से रोकना होगा।