अक्षर पटेल ने बनाया टीम इंडिया के साथ VLOG, चेन्नई से राजकोट तक का सफर आया सामने

Updated: Mon, Jan 27 2025 12:27 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (25 जनवरी) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 में इंग्लैंड को दो विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है और अब टीम तीसरे टी-20 के लिए रविवार, 26 जनवरी को राजकोट पहुंच गई है। द्विपक्षीय सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार, 28 जनवरी को निरंजन शाह स्टेडियम में होना है।

टीम इंडिया के राजकोट पहुंचने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अक्षर पटेल का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो टीम इंडिया के व्लॉगर बने हुए हैं। अक्षर इस वीडियो में चेन्नई से लेकर राजकोट तक व्लॉगिंग करते हैं और खिलाड़ियों के रिएक्शन लेते हैं। इस दौरान राजकोट के होटल में चेक-इन करने के बाद भारतीय टीम का भव्य स्वागत किया गया।

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए 2:24 मिनट लंबे वीडियो में भारतीय खिलाड़ियों को फ्लाइट का लुत्फ़ उठाते और एक-दूसरे के साथ कुछ मजेदार बातें करते हुए देखा जा सकता है।

अगर इस सीरीज की बात करें तो भारत ने 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 79 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। केकेआर के स्टार वरुण चक्रवर्ती की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को 20 ओवर में सिर्फ 132 रनों पर आउट कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने बल्ले से शानदार पारी खेली। चक्रवर्ती ने चार ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए और गेंद से अपने शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के सवालों का कोई जवाब नहीं था और जोस बटलर एंड कंपनी 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी। भारत के लिए, तिलक वर्मा, जो रन चेज में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए थे, ने शीर्ष स्कोरर की भूमिका निभाई और 55 गेंदों पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे। अब इंग्लैंड के लिए ये सीरीज नॉकआउट सी हो गई है अगर वो एक भी मैच हारे तो सीरीज हार जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें