Ayush Badoni ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा Nicholas Pooran और Marcus Stoinis का महारिकॉर्ड

Updated: Mon, May 05 2025 12:31 IST
Ayush Badoni

Ayush Badoni Record: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के यंग स्टार बल्लेबाज़ आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने बीते रविवार, 04 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ HPCA स्टेडियम, धर्मशाला में 40 बॉल पर 74 रनों की शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने PBKS के सामने अपने बैट से धमाल मचाकर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) जैसे खिलाड़ियों का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।

आयुष बडोनी ने तोड़ा निकोलस पूरन का रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स के खिलाफ 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद अब आयुष बडोनी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नंबर-5  या उससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस इनिंग खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आयुष बडोनी ने 6 बार ये कारनामा किया है जिसके साथ ही उन्होंने निकोलस पूरन का ये रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 5 बार नंबर-5 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए LSG के लिए फिफ्टी प्लस इनिंग खेली।

LSG के लिए नंबर-5 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर

आयुष बडोनी - 6
निकोलस पूरन - 5
दीपक हुड्डा - 2
मार्कस स्टोइनिस - 2
अरशद खान - 1

मार्कस स्टोइनिस और क्विंटन डी कॉक से भी आगे निकले आयुष बडोनी

25 वर्षीय आयुष बडोनी अब लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मार्कस स्टोइनिस और क्विंटन डी कॉक जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए नंबर-3 पर पहुंच गए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ 74 रनों की इनिंग खेलने के बाद अब बडोनी के नाम 960 रन दर्ज हो गए हैं। वहीं बात करें अगर मार्कस स्टोइनिस और क्विंटन डी कॉक की तो उन्होंने सुपर जायंट्स के लिए 952 रन और 901 रन बनाए हैं।

ये भी जान लीजिए कि आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी टीम के पूर्व कप्तान केएल राहुल हैं जिन्होंने 38 मैचों में 1410 रन बनाए। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर निकोलस पूरन का नाम दर्ज हैं, जिन्होंने LSG के लिए 40 मैचों में 1267 रन जोड़े।

IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा रन

केएल राहुल - 1410 रन
निकोलस पूरन - 1267 रन
आयुष बडोनी - 960 रन
मार्कस स्टोइनिस - 952 रन
क्विंटन डी कॉक - 901 रन

ऐसा रहा मैच का हाल

बात करें अगर इस मुकाबले की तो HPCA स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह (91) और श्रेयस अय्यर (45) का पारियों के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 236 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में आयुष बडोनी (74) और अब्दुल समद (45) ने सुपर जायंट्स के लिए अच्छी इनिंग खेली, लेकिन उन्हें दूसरे खिलाड़ियों का कुछ खास साथ नहीं मिला जिस वज़ह से उनकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 199 रन ही बना पाई और आखिरी में 37 रनों से ये मैच गंवा बैठी। आपको बता दें कि इस मुकाबले के बाद अब पंजाब किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स सातवें पायदान पर पहुंच गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें