OUT या NOT OUT? आयुष बडोनी के रन आउट पर मच गया बवाल! थर्ड अंपायर पर भड़के फैंस  

Updated: Wed, May 01 2024 11:13 IST
Ayush Badoni Run out Controversy

Ayush Badoni Run out Controversy: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में बीते मंगलवार (30 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) औऱ लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच मुकाबला खेला गया था जिसे आखिरी ओवर में LSG ने 4 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया। इसी बीच मैदान पर एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर सभी क्रिकेट फैंस हैरान रह गए। दरअसल, लखनऊ की बैटिंग के दौरान थर्ड अंपायर ने आयुष बडोनी को रन आउट दिया था जिस पर अब बवाल हो रहा है।

क्रीज के अंदर बैट फिर भी अंपायर ने दिया रन आउट

ये घटना लखनऊ सुपर जायंट्स की इनिंग के 19वें ओवर में घटी। आयुष बडोनी 5 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे और उन्होंने हार्दिक पांड्या की पहली ही गेंद पर डीप पॉइंट की तरफ शॉट मारकर दो रन चुराने के लिए दौड़ लगाई थी। यहां नमन धीर ने बाउंड्री से एक गज़ब का थ्रो किया जो कि सीथा विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों में आया।

ईशान किशन के पास आयुष बडोनी को रन आउट करने का आसान मौका था, लेकिन पहली कोशिश में वो ऐसा नहीं कर पाए। आयुष बडोनी ने डाइव लगाकर बचने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच ईशान किशन ने अपनी गलती सुधारते हुए दूसरी कोशिश में स्टंप उड़ा दिये।

हालांकि पहली झलक में इस घटना का वीडियो देखकर ऐसा लग रहा था कि बडोनी आउट नहीं हैं। लेकिन यहां ग्राउंड अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद मांगी जिसके बाद उन्होंने कई बार ये वीडियो अलग-अलग एंगल से देखने के बाद बल्लेबाज़ को रन आउट करार दे दिया। आपको बता दें कि इस वीडियो में ये साफ दिख रहा था कि आयुष बडोनी का बैट क्रीज के अंदर पहुंच चुका है, लेकिन इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने ये फैसला लिया। थर्ड अंपायर का मानना था कि जब ईशान किशन ने स्टंप उड़ाए तब बडोनी के बैट का कोई भी हिस्सा क्रीज के अंदर टच नहीं कर रहा था।

Also Read: Live Score

अंपायर के फैसले को देखकर लखनऊ सुपर जायंट्स का पूरा खेमा हैरान रह गया और उन्होंने अंपायर के फैसले पर सवाल भी किये। इतना ही नहीं, कमेंटेटर्स तक ने थर्ड अंपायर के फैसले को निराशजनक कहा। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट इरफान पठान ने भी अंपायर के फैसले की निंदा की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें